बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीजीआइसी स्कूल के पास गुरुवार को अनियंत्रित आटो डिवाइडर से टकरा गया। हादसा के साथ ही सीएनजी टैंक लिक होने से आटो में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से चालक बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही चालक के घर कोहराम मच गया।
शहर से सटे बहेरी निवासी सेराज अहमद सीएनजीयुक्त आटो चलाता था। गुरुवार की सुबह किसी यात्री को छोड़कर घर लौट रहा था। कुंवर सिंह चौराहा से आगे बढ़ते ही जिलाधिकारी द्वितीय प्रवेश द्वार के डिवाइडर से आटो असंतुलित होकर टकरा गया। इससे सेराज के सिर पर गंभीर चोटें आई। सेराज अपने को सम्भालता, उससे पहले ही सीएनजी गैस लीकेज के कारण आटो में आग लग गई। झुलसे सेराज को सिविल लाइन चौकी प्रभारी कमलेश पाठक व पीआरवी के जवान ने जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments