बलिया। रतसर कस्बे के दक्षिणी चट्टी के रतसर- गड़वार मार्ग पर तुर्की बारी मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियन्त्रित बोलेरो यूपी 60 वी 8183 पलट गई, जिससे बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए। पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकालकर इलाज के बाद सभी को सुरक्षित घर भेज दिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के छोटकी सेरिया बड़सरी से बोलेरो में सवार होकर रसड़ा कोतवाली अन्तर्गत मुड़ेरा गांव निवासी पारस सिंह के घर तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने गये थे। वहां से वापस लौटते समय हादसा हुआ। घायलों में शहबान अंसारी पुत्र शमली अंसारी निवासी रतसर, अंचल सिंह पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी बड़सरी थाना खेजूरी, दिवांशु सिंह पुत्र रामजी सिंह निवासी बड़सरी थाना खेजुरी, एकरामुल अंसारी पुत्र शामली अंसारी निवासी हथौज, थाना खेजुरी, चालक अरमान अंसारी पुत्र शामली अंसारी निवासी हथौज थाना खेजुरी शामिल है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments