बैरिया, बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के गांवों में कोरोना टीकाकरण जोरों पर है। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की ससुराल वाली ग्राम पंचायत रामपुर में अब तक बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर घूम कर लोगों को कोरोना का टीका लगा रहै है। यही कारण है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के गांवो में फिलहाल कोरोना का कम केस है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर देव नीति सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा करोना का टीका ग्राम पंचायत रामपुर में लगाया गया है। वहां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव पासवान, आशा रीता सिंह, सफाई कर्मी संतोष के अलावा एनएएम नीरज राय व स्वास्थ्य कर्मियों ने काफी मेहनत किया है। जागरूकता के साथ ही लोगों ने गांव में एक-एक व्यक्ति को समझाते हुए कोरोना का टीका लगवाया है। अभी भी उस गांव में पहला डोज और बूस्टर डोज खोज खोज कर लोगों को लगाया जा रहा है। डॉक्टर सिंह ने बताया कि अगर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, ग्राम प्रधान, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक जागरूक हो जाएं तो करोना के टीका से कोई वंचित नहीं रहेगा। जब तक करोना का टीका शत प्रतिशत लोगों को नहीं लगेगा, तब तक इसे रोकना नामुमकिन होगा। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग और भीड़भाड़ से बचने की अपील करते हुए हर हाल में कोरोना का टीका लगाने की अपील की है। बताया कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी जिन गांवो में सबसे ज्यादा कोरोना का टीकाकरण करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments