To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : 10 करोड़ पर थी 'नजरबाज' की नजर, ऐसे खुली पोल ; फिर...

बलिया। भोपाल की कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड का फर्जी चेक लगाकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 10 करोड़ निकालने की कोशिश कर रहे एक जालसाज को पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। साथ ही बैंक मैनेजर संजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। भीमपुरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा नंबर-2 निवासी हरिशंकर राव ने 12 जनवरी को सिकन्दरपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में युलिक फर्म के नाम से करेंट अकाउंट खोलवाया था। अभी खाते की प्रक्रिया पूर्ण भी नहीं हुई थी कि सोमवार की शाम को हरिशंकर ने दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड का 10 करोड़ का चेक अपने खाता संख्या-9924002100000946 में जमा कर दिया। बड़ी रकम देखकर ब्रांच मैनेजर ने चेक के क्लियरेंस हेतु भोपाल स्थित सम्बंधित बैंक को मेल कर जानकारी मांगी। देर शाम को उक्त बैंक ने अपने उपभोक्ता (दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के प्रोपराइटर) को चेक के बारे में जानकारी दी तो उसके हाथ पांव फूल गए। कम्पनी के प्रोपराइटर ने बताया कि क्लोनिंग के जरिये फर्जी चेक तैयार कर भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया है। इस प्रकार का कोई चेक कम्पनी द्वारा जारी नहीं किया गया। भोपाल स्थित बैंक और सम्बंधित कस्टमर का मेल प्राप्त होने के बाद मंगलवार को पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोच लिया, जबकि उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार करने हेतु प्रयास तेज कर दिया है। इस सम्बंध में एसआई कृष्ण मुरारी मिश्र ने बताया कि जालसाजी कर भुगतान कराने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रोहित सिंह मिथिलेश 

Post a Comment

0 Comments