बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनपद के नगर पालिका, टाउन एरिया व नोटिफाइड एरिया में सप्ताहिक बंदी के दिवसों का निर्धारण कर दिया है। बलिया नगर पालिका क्षेत्र में सप्ताहिक बंदी रविवार को रहेगी, जबकि केस प्रसाधन की दुकानों की बंदी शनिवार को होगी। वहीं, बलिया नगर पालिका क्षेत्र में सस्ते गल्ले की दुकानें रविवार तथा केस प्रसाधन की दुकानों की शनिवार को बंद रहेगी। रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र में सप्ताहिक बंदी गुरुवार तथा केस प्रसाधन की दुकानों की बंदी शनिवार को रहेगी। इसी तरह टाउन एरिया सहतवार व बांसडीह तथा नोटिफाइड एरिया रेवती में सप्ताहिक और केस प्रसाधन की दुकानों की बंदी मंगलवार को रहेगी। टाउन एरिया बिल्थरारोड में सप्ताहिक और केस प्रसाधन की दुकानों की बंदी सोमवार को रहेगी। वहीं, टाउन एरिया चितबड़ागांव तथा नोटिफाइड एरिया सिकन्दरपुर व मनियर में सप्ताहिक बंदी शुक्रवार और केस प्रसाधन की दुकानों की बंदी सोमवार को निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलिया, नगर मजिस्ट्रेट व सभी उप जिलाकारियों को उक्त आदेश का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
0 Comments