बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के इशरतगंज मोहल्ले में रविवार को पुलिस पर हमले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार को 18 नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान, पुलिस के साथ मारपीट, बलवा सहित अन्य धाराएं लगी है। इनमें पांच को गिरफ्तार कर पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
गौरतलब हो कि इशरतगंज मोहल्ले में एक मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद है। रविवार को दीपक केसरी व मनोज प्रसाद के बीच विवादित मकान को लेकर मारपीट होने की सूचना पर बिचलाघाट पुलिस पहुंची। वहां, मनोज प्रसाद के पक्ष के लोगों ने पुलिस पर घर कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। दो सिपाहियों के साथ मारपीट की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। आक्रोशित महिलाओं के साथ अन्य लोगों ने भी हंगामा मचाया। पुलिस ने एक पक्ष के दीपक केसरी की तहरीर पर 18 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे पक्ष के रविकांत की तहरीर पर तीन लोगों नामजद तथा पांच अज्ञात के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं, घटना में एसआई अमरजीत यादव की तहरीर पर नौ महिलाओं व नौ पुरुषों को नामजद करते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय भेज दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने कहा कि पुलिस के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments