बलिया। विकास भवन में संचालित इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड में कार्मिकों की पर्याप्त व्यवस्था कराने, रोस्टर निर्धारित करने, उपस्थिति सुनिश्चित कराने आदि के लिए बीएसए शिवनारायण सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रभारी अधिकारी सीडीओ प्रवीण वर्मा ने ससमय व तत्परता के साथ इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए बीएसए को निर्देशित किया है। इसके अलावा सीएमओ को पहले से ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय व्यवस्था का नोडल अधिकारी नामित कर दिया गया है।
0 Comments