बलिया। कोविड टीकाकरण को लेकर नवागत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की पहल से तेजी दिखने लगी है। प्रदेश स्तर पर जिले की रैंक में भी सुधार हुआ है। कहीं-कहीं दुश्वारियों का सामना भी वैक्सीनेशन टीम को करना पड़ रहा है। बावजूद इसके वैक्सीनेशन टीमें कर्त्तव्यपथ पर डटी है। ताजा मामला बांसडीह तहसील अन्तर्गत रेवती विकास खण्ड से जुड़ा है। इलाके में भिन्न-भिन्न ग्राम सभाओं में वैक्सीनेशन टीम के सदस्यों को कई समस्याओं से जूझना पड़ा, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रेवती विकास खंड के लमुहीं ग्राम सभा के सामने नदी सरयू तट पर वैक्सीनेशन टीम के सदस्य को एक नाविक ने जमीन पर गिरा दिया। हुआ ये कि वैक्सीनेशन टीम के सदस्य ने नाविक को टीकाकरण के लिए बुलाया। लेकिन नाव पर सवार नाविक ने टीका लेने से मना कर दिया। टीकाकरण के लिए बार-बार बुलाये जाने से नाराज़ नाविक नाव से कूदकर वैक्सीनेशन टीम के सदस्य पर पिल पड़ा। उधर, रेवती विकास खण्ड के भोजछपरा गांव में टीकाकरण टीम को देख एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गया। वैक्सीनेशन टीम के नेतृत्वकर्ता बीडीओ अतुल कुमार दूबे सहित अन्य सदस्यों द्वारा काफी समझाने के बाद उक्त व्यक्ति ने सबसे अन्त में टीका लिया। खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार दूबे ने बताया कि लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न ग्राम सभाओं में ढ़ोल, डुगडुगी आदि बजाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। शासन की मंशा है कि शत प्रतिशत टीकाकरण हो। बताया कि नाविक द्वारा की गयी घटना हो या पेड़ पर व्यक्ति की चढ़ने की, ऐसी घटनाओं से हमें दो चार होना पड़ रहा है। खंड विकास अधिकारी के मुताबिक, समझाने पर दोनों युवक टीकाकरण को राजी हो गए। कहा कि जिलाधिकारी व सीडीओ के निर्देश पर हम शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर कृतसंकल्पित है।
पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'
0 Comments