बैरिया, बलिया। नवागत जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की साकारत्मक सोच वाले माइक्रोप्लान से बैरिया व मुरली छ्परा क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ लिया है। जिलाधिकारी ने 26 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने की योजना तैयार की है। इसके तहत स्वास्थ्यकर्मी कड़ाके की इस ठन्ड में डोर टू डोर टीकाकरण कर रहे है। जिलाधिकारी उन्हे प्रोत्साहित भी कर रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य मुरली छ्परा के प्रभारी डा देवनीति सिंह ने बताया कि अस्पताल, विद्यालय व गांवो मे टीकाकरण का कैम्प लगाने के बाद अब घर घर जाकर प्रत्येक गांव में एएनएम, आशा बहु, आगनबाड़ी व प्रधान के सहयोग से टीकाकरण चल रहा है। एएनएम की महिला टीम घरों में घुस कर पर्दानशी महिलाओं को टीका लगा रही है। डा सिंह ने पुनः कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग के साथ बेहिचक कोरोना का टीका लगाने पर बल दिया है। बताया है कि टीका लेने वाले कोरोना से सुरक्षित है, उन्हें कोई खतरा नहीं है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments