To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया पुलिस को मिली सफलता, चोरी की बाइक व तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार


बलिया। एसपी राज करन नय्यर के निर्देशन तथा एएसपी विजय त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चितबड़ागांव पुलिस ने एचएस 06बी मनोज तुरहा पुत्र स्व. केशव तुरहा (निवासी वार्ड नं. 10 अब्दुल कलाम नगर, चितबडागांव) दबोच लिया है। इसके पास से चोरी की बाइक स्प्लेन्डर प्लस फर्जी नम्बर प्लेट UP 60A 8037, चेचिंस नं. 98M 19F 09580 इंजन नं. 98M 17E 09454  तथा एक तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। चितबड़ागांव पुलिस ने धारा 411, 413, 420, 468 व 471 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार, उप निरीक्षक ओमप्रकाश पाण्डेय, एचसी सत्यप्रकाश सिंह, कां. विजयशंकर व अभिषेक सिंह शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments