बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार की रात रघुवंश पांडेय मुन्ना के घर छत के रास्ते कमरे में पहुंचे चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने कमरे का ताला काट कर घटना को अंजाम दिया। सोमवार की सुबह कमरे का दरवाजा खुला व अंदर का बक्सा टूटा देख घर वालों के होश उड़ गए। बक्से में रखे सोने के हार, सोने की चार चूड़ी, टीका, नथिया, अंगूठी आदि लाखों रुपये के गहने गायब थे। पीड़ित रघुवंश पांडेय ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंचे एसआई चंद्रशेखर सिंह ने घटना की जानकारी ली।
0 Comments