रसड़ा, बलिया। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार पर तैनात लेखा लिपिक आनंद सिंह की याद में उनके हिता के पुरा स्थित आवास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विकायल भारती व उप प्राचार्य मनिराम सिंह ने कहा कि ऐसे लोग मरने के बाद भी लोगों के दिलों दिमाग में जिन्दा रहते हैं। अल्पायु में उनका यूं चले जाना, बहुत ही दुःखद है। ईश्वर इनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार के लोगों को धैर्य रखने की क्षमता दें। इस मौके पर शिवेन्द्र बहादुर सिंह, अनिल सिंह सेंगर, अभिषेक सिंह, दिवाकर सिंह, अविनाश सिंह, बृजेश सिंह, अनुराग यादव, रश्मि सिंह, विनोद सिंह, पंकज सिंह, धर्मेंद्र सिंह लाट, अरविंद सिंह राजा, विनय शंकर जायसवाल, शिवानंद वागले, डॉ विनोद पांडे, धर्मेंद्र राजभर, प्रमोद राजभर, अधिवक्ता द्वारिका सिंह, बिट्टू तिवारी के साथ क्षेत्र के अन्य शिक्षा जगत के लोग श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे। उनके अनुज आलोक सिंह सीपू ने सभी का आभार जताया।
0 Comments