बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरा पर रविवार को मोबाइल नहीं बांटने से नाराज आशा कार्यकत्रियों ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि प्रभारी चिकित्साधिकारी के कार्यालय में मौजूद ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर (बीपीएम) श्यामसुंदर को करीब तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
आशा कार्यकत्रियों का आरोप है कि शुक्रवार को सिर्फ 10 आशाओं को मोबाइल फोन बांटा गया। अन्य को मोबाइल देने के लिए बीपीएम ने रविवार को स्वास्थ्य केन्द्र पर बुलाया था। सभी आशाएं पहुंच भी गयीं, लेकिन मोबाइल नहीं बांटा गया। इस कड़ाके की ठंड में तमाम कार्यकत्रियां दूर-दूर से आयी थीं। उन्हें काफी परेशानी हुई। वहीं, बीपीएम श्यामसुंदर ने मोबाइल के लिए आशा कार्यकत्रियों को बुलाने की बात से इंकार किया। कहा कि हम तो आरोग्य मेला में कार्य करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कार्यकत्रियों ने मोबाइल फोन के लिए तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बताया कि सम्बंधिक अधिकारी-कर्मचारी सूची बनाकर देंगे। उसी आधार पर मोबाइल का वितरण किया जाएगा। मोबाइल का वितरण प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. योगेन्द्र दास के दिशा निर्देशन में बीसीपीएम वीरेन्द्र विश्वकर्मा को बांटना है।
0 Comments