बैरिया, बलिया। एनएच 31 पर स्थित बैरिया थाना अंतर्गत पांडेपुर और टेंगरहीं के बीच असंतुलित होकर ई रिक्शा के पलटने से रामगढ़ निवासी पति पत्नी तथा उनका 10 वर्षीय पुत्र घायल हो गया। तीनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर कराया गया। चिकित्सकों ने तीनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
सियालदह छपरा ट्रेन से रामगढ़ निवासी रामकुमार (40) अपनी पत्नी संगीता (35) और पुत्र उत्कर्ष (10) के साथ बुधवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे। वहां से ई-रिक्शा रिजर्व कर अपने गांव जा रहे थे। एनएच 31 पर बने बने गड्ढों में असंतुलित होकर ई रिक्शा पलट गया, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाने के साथ ही मोबाइल फोन से उनके घर सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को बलिया रेफर कर दिया गया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments