बलिया। उभांव पुलिस ने खन्दवा में हुए मार-पीट से संबंधित घटना में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सोमवार को उभांव थाना क्षेत्र के खन्दवा गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी। पुलिस ने प्रकरण में धारा 307 आईपीसी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया था। मंगलवार को सतीश कुमार पुत्र लाल बहादुर (निवासी खन्दवा थाना उभांव) को एसआई अशोक कुमार मय फोर्स ने मुखबीर की सूचना पर मालीपुर नहर के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
0 Comments