बलिया। यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज में पठन-पठन 23 जनवरी तक बंद रहेगा, लेकिन शिक्षक-कर्मचारी स्कूल में मौजूद रहेंगे। सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में बीएसए शिवनारायण सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, कस्तुरबा गांधी विद्यालय या अन्य बोर्ड के स्कूल (कक्षा एक से आठ तक) 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। छात्र-छात्रा स्कूल नहीं आयेंगे, लेकिन शिक्षक-कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे।
0 Comments