दुबहर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर सोमवार के दिन अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं में एंड्रॉयड फोन का वितरण किया गया। इससे आशाओं के चेहरे खुशी से खिल गए। शासन द्वारा प्राप्त सैमसंग का एंड्रायड मोबाइल 172 आशाओं में बारी बारी से वितरित करने के बाद अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारी आशा बहनें ग्रामीण क्षेत्र की रीढ़ हैं। इनके ही दम पर हम ग्रामीणों के स्वास्थ्य का समुचित रूप से देखभाल कर पा रहे हैं। इन्होंने कोरोना काल में जिस तरीके से बहादुरी का परिचय दिया वह प्रसंसनीय हैं । आगे भी आपलोग इसी निष्ठा एवम लगन से कार्य करते रहे ।ताकि ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समय से मिलता रहे। इस मौके पर कई क्षेत्र की आशाएं एवम संगिनी मौजूद थी।
3 Comments
mahatamdubey 62@mmm
ReplyDeleteAdministration must take adequate action to save the poor from lashing cold waves in Ballia Blanket should be distributed among the needy and the helpless.
ReplyDeleteKotedars must be instructed to maintain fair deal in the distribution of free Ration and something else that is to be given to card bearers.
ReplyDelete