लखनऊ। मुज़फ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में कुटेसरा पुल पर नीलगाय से टकराकर कार नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार नंगला राई निवासी चीना (30) की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर है। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतका भाजपा नेता संजय धीमान के भाई की पत्नी बताई जा रही है।
0 Comments