बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई स्थित वाटर पार्क के पास ई-रिक्शा पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं घायल हो गयीं। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि असेगा निवासी राजेश्वर सिंह (59) चचेरे भाई की शादी में अपनी बहन करम्मर निवासी फुलपति (48) के अलावा असेगा निवासी गायत्री (48) के साथ भोपाल शादी में शामिल होने गये थे। शनिवार को बलिया स्टेशन पर उतरे और बलिया से ई-रिक्शा से अपने गांव असेगा जा रहे थे। करनई स्थित वाटर पार्क के पास ई-रिक्शा एक पेड़ से टकराकर पलट गया। इसमें सवार राजेश्वर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन फूलपति व गायत्री घायल हो गयीं।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments