नगरा, बलिया। नगरा गड़वार मार्ग पर तिलकारी मोड़ के पास बाइक की टक्कर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार पिता पुत्र गम्भीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने घायलों को पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।
शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के तिलकारी गांव निवासी सुरेन्द्र यादव (66) पुत्र इन्द्रदेव यादव मुख्य मार्ग पर साइकिल से गांव में जाने के लिए मुड़ रहे थे, तभी उनकी साइकिल में बाइक में बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बलिया शहर के राजेन्द्र नगर निवासी 45 वर्षिय गोविन्द वर्मा पुत्र वृजनारायण वर्मा व उनके पुत्र 25 वर्षीय गौतम वर्मा घायल हो गये, जबकि साइकिल सवार सुरेन्द्र यादव की मौत हो गयी।
देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'
0 Comments