बलिया। ददरी मेले में पहली बार ज्ञान पीठिका स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इसमें बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, डिबेट, गानों आदि के मध्यम से आजादी के महत्व पर रोशनी डाला। मेले में बच्चों का उत्साह और उमंग देखते ही बनता है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को ज्ञान पीठिका स्कूल ने ददरी मेले में बहुत जोर शोर से मना रहा है। इस 7 दिन के कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए बलिया शहर की तमाम नामी हस्तियां मौजूद हो रही हैं।
0 Comments