नगरा, बलिया। नगरा थाना पुलिस ने सरयां-बगडौरा मार्ग स्थित साधन सहकारी समिति के पास से शनिवार को दो तमंचा, कारतूस व चोरी के आभूषण के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम रुदल (निवासी नकहरा थाना गडवार) व दूसरे ने शेरू (निवासी जाम थाना रसड़ा) बताया। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज हमराहियों संग वाहन चेकिग कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि दो शातिर चोर असलहा व चोरी का सामान बेचने के लिए इसी रास्ते से आ रहे हैं। अलर्ट मोड में पुलिस थी, तभी दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें पकड़कर तलाशी ली तो जेवरात व हथियार बरामद हुए। दोनों को सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया गया।
देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'
0 Comments