बलिया। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ मण्डल ने बलिया बीएसए को पत्र लिखकर डीसी नुरुल हुदा को अब तक कार्यमुक्त न करने पर कड़ा एतराज जताया है। साथ ही शीघ्र उन्हें कार्यमुक्त कर मूल विभाग माध्यमिक शिक्षा में वापस भेजने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पिछले सप्ताह पत्र लिखकर डीसी नुरुल हुदा को कार्यमुक्त करने के साथ ही उनका चार्ज किसी अन्य डीसी को हस्तगत कराने का निर्देश दिया था।इसके बाद बीएसए ने गत दिनों कार्यमुक्त कर चार्ज सत्येन्द्र राय और अजीत पाठक को दिए जाने का पत्र जारी किया था, लेकिन अबतक चार्ज हस्तगत नहीं कराया गया। इसकी शिकायत प्राशिसं के जिला संयोजक जितेन्द्र सिंह ने सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ से की, जिसका संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ ने बीएसए को पत्र भेजकर कृत कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पिछले सप्ताह पत्र लिखकर डीसी नुरुल हुदा को कार्यमुक्त करने के साथ ही उनका चार्ज किसी अन्य डीसी को हस्तगत कराने का निर्देश दिया था।इसके बाद बीएसए ने गत दिनों कार्यमुक्त कर चार्ज सत्येन्द्र राय और अजीत पाठक को दिए जाने का पत्र जारी किया था, लेकिन अबतक चार्ज हस्तगत नहीं कराया गया। इसकी शिकायत प्राशिसं के जिला संयोजक जितेन्द्र सिंह ने सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ से की, जिसका संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ ने बीएसए को पत्र भेजकर कृत कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश दिया है।
0 Comments