बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने चांददियर चौकी के पास से तीन संदिग्ध युवकों को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने तीन बाइकें भी बरामद की है।
एसएचओ बैरिया शिवशंकर सिंह ने बताया कि तीन युवक संदिग्ध स्थिति में बाइक लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना मिलते ही एएसआई गणेश पांडे को मौके पर बिना समय गवाएं भेजा गया। तलाशी के दौरान टोला बाजराय निवासी मनोज यादव, सूर्यभान यादव व विमल यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर तीनों ने जबाब देने से बचने लगे। उनके पास से स्प्लेंडर प्लस नंबर (बीआर 44 4611), बजाज पल्सर (यूपी 60 जे 4024) व हीरो स्प्लेंडर (बीआर ओ 4 सी 8657) बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों को धारा 420, 467, 468, 471, 413, 419 में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया गया है। तीनो की अपराधिक इतिहास पुलिस उप्र से बिहार तक खंगाल रही है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments