बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर पुलिस लाइन सभागार में क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा तथा संयुक्त निदेशक अभियोजन सुरेश पाठक ने जनपद के समस्त पैरोकार व कोर्ट मुहर्रिर, सम्मन सेल के अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ मीटिंग किया। इसमें 11 दिसम्बर को होने वाले लोक अदालत में सम्मन, नोटिस आदि कागज़ातों को अधिक से अधिक तामिला करा कर कोर्ट वापस करने के लिए आदेश दिया गया, ताकि लोक अदालत को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सकें और अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हों।साथ ही साथ एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और जघन्य अपराधों के विषय में प्रभावी पैरवी व तामिला सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे अधिक से अधिक अभियुक्तों के विरुद्ध सफल अभियोजन कार्यवाही संभव हो सकें।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments