रसड़ा, बलिया। रसड़ा-नगरा मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिंगही चट्टी के पास बुधवार को दो बाइकों की टक्कर के दौरान एक बाइक सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नगरा थाना क्षेत्र के चंद्रवार गांव निवासी निरंजन चौहान (30) पुत्र सुभाष चौहान व पिंटू चौहान (18) पुत्र मिंटू चौहान रसड़ा की ओर से गांव जा रहे थे, तभी सिंगही चट्टी के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकराकर नगरा से आ रही कार से भिड़ गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रसड़ा पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
0 Comments