बांसडीह, बलिया। मोटरसाइकिल की चॉबी मांगने के विवाद में बीच बचाव करने पहुंची महिला को चाकू लग गया, जिससे वह घायल हो गयी।आस-पास के लोगों ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बांसडीह कस्बा के वार्ड नंबर चार उत्तर टोला निवासी अश्विनी साह पुत्र संतोष गोंड ने बुधवार की शाम वार्ड नं 10 बैसनी गड़ही निवासी मनोज चौहान से बाईक की चॉबी मांगा। इनकार करने पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद में मारपीट की नौबत आने पर बीच-बचाव करने पहुंची मनोज चौहान की मां मीना पत्नी हरेराम चौहान चाकू से घायल हो गयीं। चाकू मीना देवी के हाथ में लगा है। पीड़िता मीना देवी ने पुलिस को तहरीर दी है।कोतवाल श्रीधर पाण्डेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बांसडीह कस्बा के वार्ड नंबर चार उत्तर टोला निवासी अश्विनी साह पुत्र संतोष गोंड ने बुधवार की शाम वार्ड नं 10 बैसनी गड़ही निवासी मनोज चौहान से बाईक की चॉबी मांगा। इनकार करने पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद में मारपीट की नौबत आने पर बीच-बचाव करने पहुंची मनोज चौहान की मां मीना पत्नी हरेराम चौहान चाकू से घायल हो गयीं। चाकू मीना देवी के हाथ में लगा है। पीड़िता मीना देवी ने पुलिस को तहरीर दी है।कोतवाल श्रीधर पाण्डेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विजय कुमार गुप्ता
0 Comments