बैरिया, बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर, भोजापुर में शुक्रवार को स्वधीनता के 75वें अमृत महोत्सव पर भैया/बहनों द्वारा पोस्ट कार्ड लेखनी का कार्यक्रम किया गया। विद्यालय की साज-सज्जा की प्रमुख बहन अनुष्का व उनकी सहयोगी बहनों ने सुन्दर रंगोली द्वारा कार्यक्रम स्थल को सुसज्जित किया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की वंदना से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेन्द्र पांडेय जी द्वारा कराया गया। परिचय के क्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष खण्ड शिक्षाधिकारी अवधेश राय, मुख्य अतिथि उप मिण्डलीय डाक अधीक्षक सर्वेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डाक सहायक राजकुमार सिंह जी रहें।मुख्य अतिथि ने विद्यालय के भैया/बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमें उन गुमनाम वीरों को याद करना हैं, जिन्होंने देश को स्वधीनता दिलाने के लिए अपने आप को आहूत कर गुमनामी के अंधेरे में खो गए। आज जरूरत हैं उन महान विभूतियों को ढूंढ कर उन्हें ससम्मान उनके योगदान को देश के सामने लाना एवं उन्हें सम्मानित करना। प्राचार्य ने बताया की हमारे सपनो का भारत जो होगा राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत होगा। संचालन आचार्य आदित्य पराशर व संचालन आचार्य प्रिंस सिंह एवं छत्रपति शिवाजी ने किया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments