बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी सतीश वर्मा की पत्नी मीरा वर्मा (35) की मौत शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक घायल, चल रहा उपचार
हल्दी थाना क्षेत्र के अगरौली गांव निवासी गुड्डू शाह पुत्र शिव शंकर पेड़ की डाल काटते समय गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को गुड्डू शाह घर से कुछ दूरी पर बबूल के पेड़ की डाल काट रहा था, तभी असंतुलित होकर गिर गया।
0 Comments