बलिया। पुलिस अधीक्षक रामकरन नय्यर के निर्देशन में दुबहड पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आइपीसी की धारा 376 (3) /506 व 3/4 (2) पोक्सो एक्ट में वांछित राकेश कुमार तुरहा पुत्र गुप्तेश्वर प्रसाद तुरहा (निवासी : ओझवलिया, दुबहड़) को मुखबिर की सूचना पर बसरिकापुर बाजार प्राईमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
06 माह से राकेश कुमार तुरहा एक किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार कर रहा था। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस अभियुक्त की तलाश में थी। सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मय फोर्स शामिल रहे।
0 Comments