बलिया। भीमपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो माह पहले थाना क्षेत्र के महदेवा चट्टी से सटे ईंट भट्ठे के पास शिक्षा मित्र से बाइक की छिनैती करने वाले दो बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से छिनैती की बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस व 3.200 किलो गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में थानाध्यक्ष भीमपुरा राम सजन नागर व उप निरीक्षक रविन्द्रनाथ मय हमराही के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। उसी समय सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक से बाहरपुर की तरफ मादक पदार्थ बेचने के फिराक में है। पुलिस टीम ने बाहरपुर मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों को दबोचकर तलाशी ली तो उनके पास से कट्टा, जिंदा कारतूस, व 3.200 किलो गांजा मिला। बाइक के नम्बर UP60Y7560 सुपर स्प्लेंडर की जांच की गई तो वह क्षेत्र के शोधनपुर निवासी दिनेश कुमार की निकली, जो 05 अक्टूबर की शाम को बेलौली मार्ग पर असलहे से प्रहार कर छीन ली गयी थी। पूछताछ एक ने अपना नाम नीतिश यादव उर्फ अभय रंजन यादव पुत्र राजमंगल यादव (निवासी नेवादा) व दूसरे ने अरविन्द तिवारी उर्फ गब्बर पुत्र लाल जी तिवारी (निवासी सरयाडिहूभगत) बताया। पुलिस टीम में एचसी राजेश सिंह, कां. अविनाश चौधरी, उमेश यादव व विशाल गुप्ता शामिल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।
अभियुक्त नीतिश यादव उर्फ अभय रंजन यादव का आपराधिक इतिहास
(I) मु0अ0सं0 39/19 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 व 3(1) द SCST ACT थाना भीमपुर जनपद बलिया।
(II) मु0अ0सं0 139/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया।
(III) मु0अ0सं023/21 धारा 41 CRPC 411,401,413 भा0द0वि0थाना भीमपुरा जनपद बलिया।
(IV) मु0अ0सं0 24/12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनदप बलिया।
0 Comments