बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भीमपुरा पुलिस को सफलता मिली है।
थानाध्यक्ष भीमपुरा राम सजन नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक रविन्द्र नाथ पाण्डेय मय फोर्स द्वारा अभियुक्त संतोष उर्फ भोदू उर्फ रामदास पुत्र रविकान्त बघेल (निवासी जजौली, थाना भीमपुरा, बलिया) को 02 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ सेमरी बारी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर भीमपुरा पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
0 Comments