बलिया। 'परमेश्वर शर्मा उसका दोस्त था, जो उसकी पत्नी के मोबाइल पर फोन व मैसेज करके ब्लैकमेल करता था। इस बात की जानकारी मुझे हुई तो मुझे बहुत गुस्सा आया। फिर मैंने अपने दोस्त अनूप पाण्डेय के साथ मिलकर परमेश्वर को मारने की योजना बनाया। खाने-पीने के बहाने उसे पियरौटा गांव के पास बुलाकर उसकी हत्या कर दिया। उसके कपड़े उतार कर उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। घटना में प्रयुक्त चाकू, मृतक की मोबाइल व मोटरसाइकिल को पियरौटा-दुधैला मार्ग के बीच में एक कुएं में फेंक दिया था।' यह कोई कहानी नहीं, बल्कि परमेश्वर हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्तों की जुबानी है।
गौरतलब हो कि रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत पियरौटा गांव के पास झाड़ी में एक युवक का शव 28 नवम्बर को मिला था, जिसकी शिनाख्त परमेश्वर शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा (निवासी: दिघार, थाना रेवती) के रुप में की गयी थी। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर धारा 302, 201 भादवि अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा घटना का शीघ्र सफल अनावरण के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में शनिवार को एसएचओ रेवती रामायण सिंह मय फोर्स, प्रभारी एसओजी अजय यादव तथा सर्विलांस व एसओजी टीम ने घटना कारित करने वाले अनूप पाण्डेय पुत्र विश्वामित्र पाण्डेय (निवासी : कंचनपुर, थाना रेवती) व अनूप कुमार सिंह पुत्र प्रेमनारायण सिंह (निवासी : पियरौटा, थाना रेवती) को कुंआपीपर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने न सिर्फ जुर्म कबूल किया, बल्कि पुलिस को पूरी कहानी भी बताया। उनकी निशानदेही पर मृतक की ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के साथ ही चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह मय हमराह फोर्स, उप निरीक्षक औरंगजेब खां, उप निरीक्षक अजय यादव प्रभारी एसओजी टीम, कां. राकेश यादव व एचसी वेद प्रकाश दूबे एसओजी टीम, एचसी शशि प्रकाश सिंह व कां. रोहित यादव सर्विलांस टीम शामिल रहे।
0 Comments