बैरिया, बलिया। छपरा-बलिया रेल खण्ड पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिंग्नल से पश्चिम एक महिला की मौत ट्रेन से कट जाने के कारण हो गयी। धर्मबाग सुरेमनपुर गांव निवासी जानकी देवी (70) पत्नी विजेन्द्र श्रीवास्तव बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पार कर खेत में जा रही थी, तभी छपरा की तरफ से आ रही गंगा काबेरी एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी। इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड ने स्टेशन मास्टर सुरेमनपुर को दी। सुरेमनपुर स्टेशन अधीक्षक एलपी वर्मा की सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments