बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने कहा है कि जनपद में संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों में अब तक 109095 छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में 1100-1100 रुपए की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है। सरकार की अति महत्वाकांक्षी डीबीटी के माध्यम से भेजी गई धनराशि से छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा खरीदा जाना है।
बीएसए ने बताया कि छात्र-छात्राओं को ड्रेस, बैग, जूते और मोजे खरीदने के लिए सरकार प्रत्येक बच्चे को 1100 रुपये डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम उनके अभिभावकों खाते में भेज रही है। बलिया में अब तक 109095 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों खाते में धनराशि पहुंच चुकी है। बीएसए ने सम्बंधित प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन छात्रों के अभिभावकों के खाते में धनराशि प्राप्त हो चुकी है, वे उस धनराशि से यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा की खरीद कर लें। सम्बंधित छात्र जूता-मोजा, बैग, स्वेटर एवं यूनिफार्म में ही विद्यालय आए।
0 Comments