बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के अखाड़ा पर आयोजित दंगल में जिला केसरी का खिताब जीतने वाले नगर विधानसभा क्षेत्र रामपुर निवासी अभिषेक पाण्डेय को सपा नेता अनिल राय ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया।
लोकसभा बलिया के सपा नेता सनातन पाण्डेय व हिमांशु त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, ओम प्रकाश पाण्डेय, नमो नारायण सिंह, शिवशरण तिवारी की मौजूदगी में आयोजित सम्मान समारोह में अनिल राय ने जिला केसरी बने अभिषेक पाण्डेय को बलिया का शान बताया।उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपकी बुलंदी और बुलंद हो।
0 Comments