बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के कस्बे के वार्ड नम्बर तीन स्थित रेवती इण्टर कालेज के पीछे भरत पाण्डेय के डेरा के पास लावारिश हालत में नवजात मिली। इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग जुट गये। नवजात बच्ची मिलने के बाद भीड़ में यह चर्चा तैरती रही कि वह मां कैसी होगीं, जिसे अपने जिगर के दुकड़े को इस हाल में छोड़ते वक्त दया नहीं आयी। नवजात बालिका को कुंआपीपर निवासी सरोज सिंह व उनकी पत्नी सीमा ने अपना लिया। रविवार की सुबह बाग में बच्ची के रोने की आवाज सुन आस पास के लोग जुट गए। नवजात बच्ची को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां चीफ फार्मासिस्ट हीरालाल व एएनएम अंकिता तिवारी ने उपचार किया। बच्ची को निःसंतान दम्पति को परवरिश के लिए सौंप दिया गया।
0 Comments