लखनऊ। मुरादाबाद के रामपुर में घर आने-जाने का नाजायज फायदा उठाने वाले एक अध्यापक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी ससुराल के निकट प्राथमिक विद्यालय है। उसमें तैनात अध्यापक तौफीक अहमद का उसके घर आना जाना था। अध्यापक ने उसकी सास के साथ अवैध संबंध बनाया। इस पर महिला ने उसके घर आने का विरोध शुरू किया। इस बीच, अध्यापक ने नहाते वक्त महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए। थकहार कर महिला न्यायालय की शरण में पहुंची। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपित अध्यापक तौफीक अहमद के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेल संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
0 Comments