लखनऊ। प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में पति-पत्नी तथा उनके दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।
गोहरी मोहनगंज बाजार निवासी फूलचंद, उनकी पत्नी मीनू, 17 वर्षीय बेटी सपना तथा 12 वर्षीय पुत्र शिव की हत्या धारधार हथियार से कर हत्या कर दी गई। मामले के खुलासे के लिए डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी है। एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फाफामऊ के घर से चार लोगों का शव मिला हैं। तीन शव आगे के कमरे में थे, जबकि एक लड़की का शव अंदर कमरे में था। सभी के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में दोषी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments