लखनऊ। गोंडा के कर्नलगंज क्षेत्र में कक्षा दो की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। बीएसए व पुलिस टीम ने परिवारजन से जानकारी हासिल की। वहीं, आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
छात्रा के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी सात वर्षीय बेटी परिषदीय स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती है। आरोप है कि सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक किताब देने के बहाने उसकी बेटी को कमरे में ले गए, जहां उसके साथ छेड़खानी की। बेटी ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाया। इसके बाद मंगलवार को परिवारजन स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिये। जिला प्रशासन को सूचना दी गई। डीएम मार्कण्डेय शाही ने तत्काल बीएसए को मौके पर भेजा।
0 Comments