उन्नाव। लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर स्थित गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास सेना के एक जवान ने रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर जान दे दी।जीआरपी ने उसकी शिनाख्त कर ली है। जवान वेस्ट बंगाल का रहने वाला है, जिसकी तैनाती नासिक, महाराष्ट्र में थी।
गंगाघाट रेलवे स्टेशन की अप लाइन पर सुबह सेना के जवान ने कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर लिया। आरपीएफ और जीआरपी ने शव को ट्रैक से हटवाया। उसके पास से आधार कार्ड, सेना का आईडी कार्ड बरामद हुआ है। आधार कार्ड में जवान का नाम सुबोध डी (निवासी कॉलेज पल्ली तेलानी पारा नार्थ परसनाथ वेस्ट बंगाल) दर्ज है। आईडी के अनुसार उसकी तैनाती नासिक महाराष्ट्र में थी। उसकी नौकरी को अभी एक साल ही हुआ था।
0 Comments