अयोध्या। रेलवे क्रासिंग पर करते समय इंजन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। यह दर्दनाक घटना अलनाभारी व विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग की है।
जिले के महाराजगंज के गांव रामपुर पुआरी निवासी रामचंद्र निषाद (42), उनकी पत्नी विमला (39), तीन वर्षीय पुत्र गणेश व 07 वर्षीय पुत्र बालकृष्ण शनिवार को बाइक से रिश्तेदारी के लिए निकले थे। इनकी बाइक अलनाभारी व विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर पहुंची थी, तभी इंजन की चपेट में आ गई। हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि घायल 07 वर्षीय बालक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया।
0 Comments