बलिया। उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार से शिक्षा मित्र बहुत उम्मीद किये थे, लेकिन हुआ कुछ नहीं। सरकार शिक्षा मित्र के प्रति भेद भाव कर रही है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जिक्र किया था कि सरकार बनते ही तीन महीने में शिक्षा मित्रों की समस्या का समाधान होगा। प्रदेश में योगी आदित्य नाथ जी की सरकार बनी तो शिक्षामित्रों को लगा कि अब कुछ बेहतर होगा। सरक्षित भविष्य की उम्मीदें प्रबल हुई, लेकिन पांच साल बीत गया समाधान के नाम पर सरकार के मुंह से एक शब्द भी नही निकला। ऐसी स्थिति में शिक्षामित्रों के सामने एक मात्र विकल्प संघर्ष ही बचा है। इसी कड़ी में प्रदेश नेतृत्व द्वारा 30 नवम्बर को इक्को गार्डन लखनऊ में वृहद आंदोलन का आह्वान किया गया है, जिसमें जिले के शिक्षा मित्र ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करेंगे।
0 Comments