गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल/बुढ़वल द्वारा बुढ़वल स्टेशन पर एक 26 वर्षीय व्यक्ति, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी, को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। रेलवे सुरक्षा बल/कप्तानगंज द्वारा 05273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के कोच संख्या-09 से एक थैला बरामद कर सम्बन्धित यात्री को कप्तागंज पोस्ट पर सुपुर्द किया गया। 09039 बांद्रा-मुजफ्फरपुर के एस-2 कोच बर्थ 51 व डी-2 के बर्थ संख्या-55 पर 02 यात्रियों का सामान गोरखपुर उतरने के दौरान छूटने की सूचना रेलवे सुरक्षा बल/ कप्तानगंज द्वारा उक्त सामान प्राप्त कर दोनो यात्रियों को सुपुर्द कर दिया गया। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-2 पर एक बैग छूटने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सम्बन्धित यात्री को उनका सामान सुपुर्द कर दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल/सीवान द्वारा लिच्छवी एक्सप्रेस के जनरल कोच से एक लावारिस बैग प्राप्त हुआ, जिसे रेलवे सुरक्ष बल पोस्ट सीवान को सुपुर्द कर दिया गया।
0 Comments