बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के देवराज ब्रह्म बाबा मोड़ पर बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना के बाद दोनों चालक अपनी-अपनी बाइक लेकर फरार हो गये।
चांदपुर गांव निवासी मोहम्मद शमीम (35) पुत्र शमसुद्दीन किसी की बाइक पर बैठकर बलिया जा रहे थे। देवराज ब्रह्म मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक में उनकी बाइक टकरा गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों चालक अपनी-अपनी बाइक लेकर फरार हो गए।घटना की सूचना पर पहुंचे एसएचओ शिव शंकर सिंह ने मोहम्मद शमीम को सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सा परीक्षण के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ ने बताया कि इस संदर्भ में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments