बलिया। राजधानी रोड पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास दुकानदार व महिला को टक्कर मारने के बाद बेकाबू बाइक पलट गई, जिससे बाइकर्स समेत चार लोग घायल हो गये। आस-पास के लोगों ने सभी को पीएचसी चिलकहर पहुंचाया, जहां दुकानदार की मौत हो गयी। वहीं, चिकित्सकों ने तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
फेफना थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी विजय शर्मा (56) रसड़ा के कोटवारी मोड पर वेल्डिंग की दुकान चलाते थे। बुधवार की शाम वे साइकिल से घर लौट रहे थे। अभी वे पहाड़पुर पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रही बाइक असंतुलित होकर उन्हें टक्कर मारने के बाद सड़क से गुजर रही पहाड़पुर निवासी तारा देवी (50) पत्नी परशुराम राम को भी चपेट में लेने के साथ ही पलट गयी। इससे बाइक सवार बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के मालगोदम रोड निवासी सूरज रावत (26) व सुधीर रावत (22) भी घायल हो गये। पीएचसी चिलकहर के चिकित्सकों ने डुमरी निवासी विजय शर्मा को मृत घोषित कर दिया। साथ ही तारा देवी, सूरज रावत व सुधीर रावत को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments