आजमगढ़। सड़क हादसे में बाइक सवार दो ममेरे भाइयों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
अहरौला थाना क्षेत्र के चकमकसुदजहां गांव निवासी रवि (23) पुत्र रमेश की मौसी का निधन हो गया था। वह उनकी तेरहवीं में शामिल होने के लिए रात करीब दस बजे अपने मौसा रामसकल के यहां बनाखुर्द गांव जा रहे थे। उनके मामा का पुत्र प्रदीप (19) पुत्र अदालती निवासी गोबरहां गांव भी बाइक पर सवार थे। केदारपुर त्रिमुहानी के निकट तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर में रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप की जान इलाज के लिए ले जाते समय गई।
0 Comments