गाजीपुर। एनएच 31 पर पर स्थित अहिरौली चट्टी पर मंगलवार की सुबह चाय पी रहे लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे चार की मौत हो गयी। वहीं, गंभीरावस्था में दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
अहिरौली चट्टी पर स्थित चाय की दुकान पर गांव वाले चाय पी रहे थे, तभी बलिया की तरफ से आ रही ट्रक बेकाबू हो गयी और चाय पी रहे उमाशंकर यादव (52), पुत्र चंद्रदेव यादव निवासी जीवनदासपुर उर्फ बसाऊ का पुरा थाना मुहम्मदाबाद, वीरेंद्र राम (40) पुत्र रामबचन, सत्येद्र ठाकुर (28) पुत्र हीरा ठाकुर, गोलू यादव (14) पुत्र दरोगा यादव निवासीगण अहिरौली थाना मुहम्मदाबाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं, श्यामबिहारी कुशवाहा (48) पुत्र दशरथ कुशवाहा व चंद्रमोहन राय 47 वर्ष पुत्र डॉ. भगवान राय गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की खबर लगते ही बड़ी तादात में ग्रामीण पहुंच गये और परिजनों को उचित मुआवजा की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।
0 Comments