बैरिया, बलिया। सुदिष्टपुरी स्थित संत सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर में 8 दिसंबर से लगने वाले ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्त्व वाले धनुष यज्ञ मेला का भूमि पूजन मंगलवार को मेला प्रबंधक/ग्राम प्रधान कोटवा श्रीमती वंदना गुप्ता ने किया। पंडित त्रिवेणी तिवारी तथा पंडित विनोद तिवारी के मंत्रोच्चार के बीच धनुष यज्ञ मेला के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ।
भूमि पूजन से पहले प्रधान वंदना गुप्ता तथा प्रधान संघ अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने कोटवा ग्राम पंचायत के सदस्यों के साथ जाकर संत सुदिष्ट बाबा के समाधि पर विधिवत पूजन कर निर्विघ्न मेला संपन्न कराने की प्रार्थना की। तदुपरांत आश्रम परिसर में स्थित हनुमान जी के मंदिर में भी पूजा पाठ किया गया। पूजन के उपरांत प्रधान संघ अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि 8 दिसंबर से धनुष यज्ञ मेला शुरू होगा और 3 जनवरी तक चलेगा। मेले के लिए किसानों से जमीन ले ली गई है। आज से यहां नक्शे के अनुसार दुकानों के लिए जगह सुनिश्चित करना तथा रास्ते चौक चौराहे आदि बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। मेला के लिए दूरदराज से आने वाले व्यापारियों को बुलावा भेज दिया गया है। कल से व्यापारी यहां आकर अपना जगह सुनिश्चित करा लेंगे। मेला में पेयजल, प्रकाश, स्वच्छता की व्यवस्था मेला प्रबंधन के तरफ से की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिगत थाना मीना बाजार भी स्थापित किया जाएगा। मेला के लिए भूमि पूजन के अवसर पर मिथिलेश सिंह, प्रभात मिश्र, अर्जुन प्रसाद, राम लक्ष्मण सिंह, इंद्र भूषण सिंह, प्रभात मिश्र, वृंदा नंद सिंह, राजन सिंह, मनोज गुप्ता, उमेश गुप्ता तथा कोटा ग्राम पंचायत के सभी ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments