बलिया। हल्दी पुलिस ने नियम कानून को ताक पर रखकर सीआरपीसी की धारा 107-16 में नाबालिग को पैबंद कर दिया। नोटिस मिलने के बाद परेशान परिजनों ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि तीन माह पूर्व हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव निवासी सगे भाई कपिलदेव ओझा व ओमप्रकाश ओझा के बीच बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। ओमप्रकाश ओझा ने इसकी शिकायत हल्दी थाने में की थी। हल्दी पुलिस ने कपिलदेव ओझा के नाबालिग पुत्र सौरभ ओझा का भी चालानी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी न्यायालय बलिया भेज दिया। इस सम्बंध में एसडीएम सदर के न्यायालय से नबालिग के नाम नोटिस मिलने के बाद परिजन अब हाकिमों के दरवाजे पर न्याय की गुहार लगा रहे है। इस संबंध में पूछने पर क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मामले को अभी दिखवाता हूं।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'/एके भारद्वाज
0 Comments